उरई। मंडलायुक्त का जनपद में शीतकालीन भ्रमण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत वे जल्द ही दो गांव में चैपाल लगाकर राजस्व अभिलेखों व सरकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे।
इस क्रम में 14 जनवरी को मंडलायुक्त के. राममोहन राव उरगांव में कैंप करेंगे। इसके बाद 22 जनवरी को उनका कैंप ऐंधा में होगा। उधर जिलाधिकारी रामगणेश 11 जनवरी को चिल्ली, 12 जनवरी को औंता, 17 जनवरी को शहजादपुरा, 24 जनवरी को धमनी बुजुर्ग, 29 जनवरी को मकरेछा और 30 जनवरी को मरगायां में चैपाल लगायेंगे।






Leave a comment