कोंच-उरई। गृहकलह से तंग आकर एक विवाहिता ने बीती शाम अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। महिला की शादी बर्ष 2002 में हुई थी और उनके दो बश्चे भी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदनी में बीती शाम लगभग 6 बजे पप्पू उर्फ जसवंत की पत्नी श्रीवती घर में अकेली थी और उसने फांसी पर झूल कर इहलीला समाप्त कर ली। मृतका के जेठ बुद्धसिंह पुत्र बंशीधर ने उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी तो कोतवाल रूद्रकुमार सिंह, एसएसआई हरेन्द्रसिंह व दरोगा दिनेश यादव ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात ही है और गृहकलह बताया गया है। मृतका के मायके सलैया घाट सूचना दे दी गई है।






Leave a comment