cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। कैलिया पुलिस ने मध्य प्रदेश निर्मित शराब के डेढ सौ क्वार्टर एमपी बॉर्डर से बरामद की है। उक्त शराब एक चार पहिया वाहन में लदी हुई थी जिसे जब्त कर लिया गया है, वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है शराब सलैया गांव में बिक्री के लिये लाई गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक कैलिया पुलिस के दरोगा ब्रजराजसिंह आज मध्यप्रदेश की लगती सीमा के पास गश्त पर थे तभी एक वाहन जिसका नंबर यूपी 14 एके 6764 बताया गया है, वहां से आता दिखा। वाहन रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें डेढ सौ क्वार्टर देसी शराब के बरामद हुये। यह शराब मध्यप्रदेश निर्मित है, चालक पवनकुमार उर्फ जगतनारायण पुत्र रामस्वरूप शिवहरे को हिरात में ले लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है।

Leave a comment

Recent posts