
उरई। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अंतर्गत ड्राॅप मोर क्राॅप के तहत ड्रिप एवं स्प्रिंकलरो की स्थापना के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला माइक्रो इरीगेशन समिति की बैठक आयोजित हुई। इसका संचालन जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने किया।
गमपाल सिंह ने बताया कि एनएमएसएके आॅन फार्म वाटर मैनेजमेंट घटक के अधीन माइक्रो इरीगेशन की कार्यान्वयन हेतु राज्य स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित दिशा निर्देश के साथ बागवानी फसलों का वार्षिक लक्ष्य जिले को प्राप्त कराया गया था। उन्होंने इस पर हुए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में पर ड्राॅप मोर क्राॅप के तहत प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना अनुमोदन के लिए प्रस्तावित की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कम से कम पचास प्रतिशत लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभान्वित किया जाना है। जिला उद्यान अधिकारी ने योजना में पार्दशिता बनाये रखने हेतु समिति को अवगत कराया कि वे संबंधित भूमि संरक्षण अधिकारी तथा नोडल अधिकारी सौरभ कुमार अपने समक्ष बजट उपलब्धता के आधार पर कृषकों को स्प्रिंकलर सिस्टम जिला उद्यान कार्यालय पर उपलब्ध कराकर फोटोग्राफी कर सूचि सत्यापित की जाये और इसके बाद ही भुगतान की कार्रवाई अमल में लाई जाये।
बैठक में उप कृषि निदेशक अनिल पाठक, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, लीड बैंक आॅफीसर, लघु सिंचाई विभाग के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।






Leave a comment