0 बलात् अतिक्रमण के बाद भाजपा ने एसडीएम को ज्ञापन देकर की मांग
कोंच-उरई। तीन दिन पूर्व ऐतिहासिक और पुरा महत्व की धरोहर बारहखंभा पर कतिपय लोगों द्वारा बलात् कब्जे का जो प्रयास किया था उस पर हालांकि प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लेकर कराये गये निर्माण को ढहवा दिया था और कब्जा करने वालों को आईंदा इस तरह की हरकत नहीं करने की कड़ी हिदायत दे दी थी, लेकिन भविष्य में इस तरह की कोई पुनरावृत्ति न हो और इस धरोहर को समुचित रूप से संरक्षण मिल सके इसके लिये आज भाजपा ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद्र निरंजन, बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, जिले के बरिष्ठ नेता गौरीशंकर वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जिला पदाधिकारी सुनील शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष द्वय कमलेश चोपड़ा, सुनीलकांत तिवारी आदि की अगुवाई में आधा सैकड़ा भाजपाइयों ने आज बारहखंभा प्रकरण को लेकर एसडीएम संजयकुमार सिंह से मुलाकात की और मध्यकालीन वास्तुकला की इस ऐतिहासिक धरोहर को अतिक्रमणकारियों की बुरी नजर से बचाने तथा इसका समुचित संरक्षण और रखरखाव किये जाने की मांग की। उन्होंने एसडीएम को जिलाधिकारी के लिये संबोधित ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि नगर में बड़ी माता मंदिर के छीक सामने अवस्थित बारहखंभा पर लोगों की बुरी नजर है और इसके अगल बगल बालों द्वारा इस परिसर पर अबैध स्थाई कब्जा करने के कुप्रयास किये जा रहे हैं जिसका भाजपा पुरजोर विरोध करती है और प्रशासन से मांग है कि इस बेशकीमती धरोहर को मूलरूप में संरक्षित करने के लिये पुरातत्व विभाग को कहा जाये। यह बारहखंभा हालांकि पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है लेकिन इस विभाग ने कभी भी इस अमूल्य धरोहर के संरक्षण के लिये कुछ नहीं किया। इस दौरान सुनील लोहिया, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, नरेशचंद्र वर्मा, अमित उपाध्याय, डॉ. रामस्वरूप खरे, डीके सोनी, आलोक मिश्रा, अमित सोनी, ऋषि अग्रवाल, अंकित चंदेरिया, धर्मेन्द्र राठौर, जगदीशप्रसाद अग्रवाल, सुरेशसिंह घुसिया, संतराम पनयारा आदि मौजूद रहे।






Leave a comment