0 8 सितंबर की देर शाम हत्या, बलात्कार, लूट और जानलेवा हमले की हुई थी वारदात
कोंच-उरई। उरई जिला कारागार से चार खूंखार कैदी चहारदीवारी फांद कर भाग गए जिससे पूरे जेल व पुलिस प्रशासन में हड़कंप है। इन भागे हुये कैदियों में दो कैदी कोंच के सर्वाधिक जघन्य हत्या और रेपकांड से बाबस्ता हैं। इन्होंने ग्राम पनयारा के पास एक बाईक सवार दंपत्ति को रोक कर पुरूष की हत्या कर दी थी और महिला के साथ रेप जैसी बारदात के बाद उसे मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया था।
अपहरण के दो आरोपियों औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुगनापुर निवासी जसवंत पुत्र रामधनी व सजायाफ्ता झांसी के समथर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मुन्ना उर्फ सुरेश पुत्र फुंदीलाल के अलावा जो अन्य दो आरोपी फरार हुये हैं वे कोंच के बर्ष 2015 के जघन्यतम कांड लूट, हत्या, बलात्कार और जानलेवा हमले के आरोप में उरई के जिला कारागार में निरूद्ध थे। इनमें से एक ध्यानचंद उर्फ ध्यानू पुत्र राजेंद्र सिंह पांचाल, निवासी मड़ोरा कोतवाली उरई व उरई के कोतवाली के ही ग्राम गढर निवासी बृजमोहन उर्फ कल्लू पुत्र पन्नालाल धोबी शामिल हैं। मालूम हो कि अरविंद दीक्षित पुत्र शिवराम दीक्षित निवासी कुदारी थाना कैलिया अपनी पत्नी श्रीमती ममता के साथ 8 सितंबर की देर शाम आटा क्षेत्र के इटौरा से वापस अपने गांव के लिये लौट रहा था तभी ग्राम पनयारा के समीप पहले से घात लगाये बैठे कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और महिला को पकड़कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और लूटपाट करने लगे, यह देख पति ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और महिला को मरणासन्न कर दिया था। बाद में सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया था जिसमें उक्त दोनों आरोपियों जो जेल से फरार हुये हैं, के अलावा एक और तीसरा आरोपी मंटोले उर्फ अभिजीत पुत्र संतराम नाई निवासी मड़ोरा कोतवाली उरई भी है जो फिलहाल जेल में ही है।






Leave a comment