कोंच-उरई। बुंदेलखंड में किसानों की बदहाली के चलते उनकी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल यहां ग्राम हरदुआ में एक युवा किसान की उस समय सदमे से मौत हो गई जब बारिश के अभाव में सूखती फसलों और कर्ज का बोझ वह नहीं झेल सका।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्ज का भारी भरकम बोझ और सूख रहीं फसलों को देख चिंता में समाये एट थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ निवासी किसान अवधेश प्रतापसिंह (45) पुत्र पूरनसिंह की सदमे में मौत हो गई। प्रधान जखौली कृष्णकुमार ने बताया है कि बुधवार को अवधेश ट्यूबवैल चलाने के लिये गया था लेकिन वाटर लेबिल गिर जाने की बजह से ट्यूबवैल जबाब दे गया। इसके बाद वह घर लौट कर आया और अपनी हालत को लेकर सोचने लगा। अत्यधिक चिंता के कारण सदमे में उसकी मौत हो गई।






Leave a comment