0 सांसद, पूर्व राज्यमंत्री ने यूपी के राज्यपाल से की मुलाकात
08orai11कोंच-उरई। सूखे की विभीषिका से जूझ रहे बुंदेलखंड के किसानों की बदहाली की व्यथा इलाकाई सांसद तथा उत्तरप्रदेश शासन के पूर्व राज्यमंत्री ने यूपी के राज्यपाल को बताते हुये सिंचाई की समुचित सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की है।
बुंदेलखंड के किसानों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पिछले कई बर्षों से यहां का किसान सूखा, अतिवृष्टि और ओलावृष्टि जैसी विभीषिकाओं को झेलते झेलते तबाह और बर्बाद हो गया है। पिछली रवी की फसल को अतिवृष्टि और ओलावृष्टि ने चाट लिया और खरीफ तथा रवी की मौजूदा फसल भी सूखे की मार खा गई है जिसके चलते यहां का किसान भुखमरी की कगार पर है, यहां तक कि कई घरों में फाकाकशी की नौबत बनी है। सैकड़ों किसान आत्महत्यायें कर चुके हैं लेकिन सरकारी घोषणायें हैं कि सफेद हाथी की तरह किसानों को मुंह चिढ़ा रहीं हैं। बुंदेलखंड के किसानों के लिये मुख्यमंत्री ने चैबीसों घंटे बिजली मुहैया कराने की घोषणा भले ही करके अपनी पीठ थपथपा ली हो लेकिन हालत यह हैं कि किसानों को ट्यूबवैल चलाने के लिये दो घंटे भी बिजली मयस्सर नहीं है। तमाम सरकारी नलकूपों की हालत खराब है और नहरों के परिचालन का कोई मुकम्मल शैड्यूल नहीं होने के कारण किसान खाली हाथ भगवान भरोसे ही है। ऐसी तमाम अनकही समस्याओं का खुलासा इलाके के सांसद भानुप्रताप वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश शासन हरिओम उपाध्याय, नगर के युवा समाजसेवी अधिवक्ता सुनील लोहिया ने यूपी के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर उन्हें बताईं। इन लोगों ने राज्यपाल से आग्रह किया कि बुंदेलखंड खासतौर पर जनपद जालौन में सिंचाई के माकूल इंतजाम कराये जायें ताकि किसानों की तकलीफें कुछ तो कम हो सकें।

Leave a comment

Recent posts