0 सामी व रेंढर इंटर कॉलेजों में समर्पण ने नाबार्ड के सहयोग से लगाये कैम्प
09orai04कोंच-उरई। नावार्ड के सहयोग से समर्पण जन कल्याण समिति के द्वारा श्री महावीर इण्टर कालेज, सामी में वित्तीय साक्षरता एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में जागरूकता प्रसार एवं ज्ञान प्रबंधन का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभागिता की तथा वित्तीय प्रबंधन के गुर सीखे। प्रधानाचार्य दिगंबर सिंह निरंजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा आरोह अभियान से विंध्य-कैमूर क्षेत्र के क्षेत्रीय समन्वयक बलवीर सिंह राजपूत ने मुख्य उत्प्रेरक के रूप में योगदान दिया।
समर्पण जन कल्याण समिति के निदेशक राधेकृष्ण ने वित्तीय साक्षरता सम्बंधी सरल से कठिन की ओर नवीन व रोचक जानकारी दी, इसके साथ ही बंूद-बूंद से घट कैसे भरा जा सकता है तथा छोटी छोटी बचतों से एक बड़ी रकम कैसे बन सकती है, पर भी व्याख्यान दिया तथा व्यक्तिगत बचत व सामूहिक बचत के तरीकों के टिप्स बताये। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार संध्या ने बचत के साथ सुरक्षा, सम्मान के साथ अपनी पहचान व निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के मृदुल विश्वकर्मा को प्रथम, राघवेंद्रसिंह को द्वितीय व शिवानी रायकवार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, विक्रांत, शिवांगी, सरला, अनीता, रश्मि, कपिल, नेहा व अन्य को सांत्वना पुरस्कार एवं सहभागिता करने वालों को ज्ञानवर्द्धक व जीवनोपयोगी किताबे तथा अन्य उपहार दिये गये। सभी छात्र-छात्राओं ने वर्ष में कई बार इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को करने एवं ज्ञान मंच बनाने का निर्णय लिया।
इसी प्रकार जेएन पांडे इंटर कालेज रेढर में इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक की अध्यक्षता में कालेज परिसर में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के बीच में वित्तीय साक्षरता को लेकर बताया गया कि यह आज की आवश्यकता है इससे छात्र जीवन में सुख से जीवन व्यतीत कर सकते हैं। उन्होंने लार्ड मैकाले का उदाहरण देते हुये कहा कि जिज्ञासा एवं हंसी खुशी पूरे जीवन में एक नया मोड़ लाती है, जिज्ञासु व्यक्ति उच्च सफलता शिखर पर पहुंच सकता है। विद्यालय के प्रबंधक महेशचंद्र पांडे ने मितव्ययी बनने व लघुबचत के बारे में सफल अनुभव बताये। समर्पण संस्था के राधेकृष्ण ने ज्ञान के महत्व एवं ताकत के बारे में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से रूचिकर तरीके से सवाल किये। कार्यक्रम में तृप्ति को प्रथम पुरस्कार, शिवा शर्मा को द्वितीय व रिंकी को तृतीय पुरस्कार व अन्य छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।
784 बच्चों ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा, 115 रहे गैरहाजिर
09orai05कोंच-उरई। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज कोंच के दो परीक्षा केन्द्रों पर निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। दोनों केन्द्रों पर कुल 784 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया जबकि 115 गैरहाजिर रहे। एसआरपी इंटर कॉलेज में नदीगांव का परीक्षा केन्द्र बनाया गया था जहां कुल 745 बच्चों को परीक्षा देनी थी लेकिन यहां 298 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। दूसरा केन्द्र सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज बनाया गया था जहां कोंच शहरी व ग्रामीण के क्रमशः 245 व 709 बच्चों के सापेक्ष 486 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया जबकि 68 बच्चे गैरहाजिर रहे। इस परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये सभी जरूरी इंतजाम किये गये थे, सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी लगाई गई थी। पर्यवेक्षक के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के एनके आर्य, कल्पना सिंह, राजीव गौर आदि लगे रहे तथा एसआरपी के प्रधानाचार्य रमेशचंद्र, विन्द्रावन स्कूल प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, ज्ञानेन्द्र, कमलेश गुप्ता, अनूप गुप्ता, आशीष गुप्ता, अनिल राजपूत, अजय, अश्विनी, मृदुल दांतरे, लालसिंह दोहरे आदि ने व्यवस्था संभाली। एसआई पुलिस रवीन्द्र त्रिपाठी, राजेन्द्र द्विवेदी आदि फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।

Leave a comment

Recent posts