0 पुलिस ने जारी की फरार कैदी की तस्वीर
09orai10कोंच-उरई। परसों रात उरई की जिला जेल से फरार हुये चार खूंखार कैदियों में हालांकि दो के पकड़े जाने का दावा किया जा रहा है, इसके बाद भी दो कैदी लोगों के लिये कांटा बने हुये छुट्टा घूम रहे हैं। इनमें से एक की पत्नी बबली कोंच में रहती है और पति से उसकी नहीं पटने के कारण उसे अपनी जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने मुन्ना की तस्वीर कोतवाली के व्हाट्सअप पर भी जारी कर दी है ताकि उसे देखते ही लोग पुलिस को इत्तिला कर सकें।
जिला झांसी के समथर का बदमाश मुन्ना पुत्र फुंदी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है और कई टीमें इन फरार बदमाशों को घेरने में लगी हैं। मुन्ना की पत्नी कोंच में रह कर अपने दो बश्चों का पेट पाल रही है जबकि उसका तीसरा बच्चा गुजरात में रह कर मजदूरी करता है। जब से मुन्ना के फरार होने की खबर आई है तब से बबली को अपनी जान की चिंता सताये जा रही है। अपनी इस चिंता से उसने स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया है जिस पर पुलिस ने उसकी सुरक्षा के इंतजाम भी किये हैं। इधर, एसओजी टीम भी कोंच पर निगाह जमाये है कि शायद कहीं मुन्ना भाग कर अपनी पत्नी से मिलने न आये। बबली के मुताबिक उसकी अपने पति से पटती नहीं है जिसके चलते उसे अंदेशा है कि वह उसकी हत्या भी कर सकता है।

Leave a comment

Recent posts