जालौन-उरई। इंद्र देवता को खुश करने के लिए मंदिरों में किसानों ने हवन पूजन शुरू किया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम खुनआ में गौड बाबा मंदिर पर किसानों ने रामचरित मानस का अखंड पाठ मौसम के बदलाव के लिए शुरूकर दिया। अभी तक लगातार लगभग 15 रामचरित मानस पाठ किया जा चुका है। किसान अखलेश, लाखन, अमित गोस्वामी, पंकज सोनी, बैभव दुहौलिया, फूलसिंह, कुशवाहा बताते है। कि इस समय कडाके की सर्दीं पडऩे से फसल लहराया करती थी। लेकिन इस बार सर्दी के मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण फसलें सूखने लगी हैं। अगर जल्द ही मौसम में बदलाव नही आया तो फसले नष्ट हो जाएगी।







Leave a comment