भौतिक विज्ञान तथा विज्ञान विषय में सफलता हेतु टेस्ट सीरीज बेहद जरूरी
उरई। आगामी मार्च महीने की पहली तारीख से सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षायें आरम्भ होने जा रही हैं। जिसमें इंटरमीडिएट, भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र 5 मार्च तथा हाईस्कूल का विज्ञान का प्रश्न पत्र 2 मार्च को होना है। दोनों महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र शुरूआत में ही होने के कारण अभ्यास के लिये समय कम बचा है जिस कारण से छात्रों को अभी से अभ्यास में जुट जाना चाहिये। यह बात आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए आशुतोष शर्मा ने कही। ज्ञात हो कि गत वर्षों में आशुतोष के छात्र-छात्राओं ने भौतिकी में सफलता अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। इस वर्ष में भी सफलता सुनिश्चित करने हेतु टेस्ट सीरीज की शुरूआत आशुतोष शर्मा द्वारा कर दी गयी है। जिसमें कि बोर्ड के ही पैटर्न के प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को दिये जाते हैं तथा अगले दिन उनके मूल्यांकन के उपरान्त उनके अंक तथा उनके द्वारा की गयी गलतियां उनको बतायी जाती हैं जिससे कि बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्र ये गलतियां न दोहरायें। टेस्ट सीरीज के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आत्म विश्वास आयेगा जिससे कि वे बेहतर अंक हासिल कर सकेें तथा गलतियों की सम्भावना कम से कम होगी। जनपद में इस तरह की टेस्ट सीरीज की शुरूआत ही 2 वर्ष पूर्व आशुतोष द्वारा की गयी थी। जिसमें वर्तमान समय में 100 से अधिक छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर रहे हैं। कोचिंग प्रबंधक शीतल शर्मा ने बताया कि इस तरह के टेस्ट सीरीज के माध्यम से परीक्षार्थियों के मन से बोर्ड का भय निकल जायेगा।






Leave a comment