10orai11उरई। मोहल्ला राजेन्द्र नगर में आम आदमी पार्टी की बैठक अमर चन्द्र प्रजापति के आवास पर आयोजित कर वार्ड नंबर 12 में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। बैठक की अध्यक्षता दीन दयाल काका ने की जबकि जितेन्द्र व्यास ने संचालन किया।
इस अवसर पर दीन दयाल काका ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिये लागू किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियों व लक्ष्यों के बारे में लोगों को बताया। मोहल्ले के लोगों ने बढ़ चढ़ कर बैठक में हिस्सा लिया। उमेश सिंह, कुलदीप मिश्रा, कुलदीप चतुर्वेदी, जयशंकर निरंजन, धर्मेन्द्र जाटव, आदित्य चतुर्वेदी, रामशंकर सोनी, अजय कुमार ओमरे, रईस खान, राजेश उपाध्याय आदि मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित थे।

Leave a comment

Recent posts