तीन फरवरी को शिक्षक करेंगे धरना प्रदर्शन

उरई। उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 3 फरवरी को प्रदेश के सभी जनपदों में सरकारी शिक्षक धरना प्रदर्शन का आयोजन करेंगे। यह जानकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुरदास यादव ने लखनऊ में हुई संगठन की बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिये गये फैसले के आधार पर दी।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन ने अपना 21 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया था। जिसमें अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। इसीलिये संघ आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर हुआ है। उन्होंने कहा कि मांग पत्र में 2005 के बाद नियुक्त परिषदीय शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने, अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण शीघ्र शुरू कराने, विद्यालयों में दूध वितरण के लिये या तो कास्ट बढ़ाने या इस व्यवस्था को समाप्त करने सहित विभिन्न मांगें शामिल हैं। श्री यादव ने इस क्रम में 3 फरवरी के धरने को जनपद में भी व्यापक रूप से सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मांगें मंजूर न होने पर 16 मार्च को प्रदेश भर के शिक्षक राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

Leave a comment

Recent posts