माधौगढ़ पुलिस की सक्रियता से मुक्त कराये गये मवेशी
पुलिस को देख ड्राइवर भागा, अज्ञात में मुकदमा
माधौगढ़-उरई। गोपालपुरा के पास पुलिस की चौकसी से एक डबल डेकर ट्रक पकड़ा गया जिसमें ठुंसे 60 गौंवंशों को मुक्त कराया गया है। हालांकि दम घुटने से एक बछिया की पकड़े जाने के दौरान मौत हो गयी।
मध्यप्रदेश से आ रहे हरियाणा के नम्बर वाले उक्त ट्रक के बारे में किसी ने मोबाइल पर प्रभारी निरीक्षक वीपी चतुर्वेदी को सूचना दी। नतीजतन बिना मौका गंवाये वे गोपालपुरा की ओर कूच कर गये। पुलिस की जीप देखते ही चालक ट्रक को खड़ा करके भाग निकला। बाद में प्रभारी निरीक्षक श्री चतुर्वेदी ने ट्रक के अन्दर देखा तो उसमें दो मंजिलें बना दी गयी थीं जिसमें ऊपर की मंजिल में 32 मवेशी और नीचे की मंजिल में 28 मवेशियों को कैद करके रखा गया था।
खबर पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर एकत्र हो गये। उन्होंने ट्रक को फूंकने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सख्ती की वजह से उनके इरादे सफल नहीं हो पाये। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुक्त कराये गये गौवंश को सुपुर्द करने के लिये गौशाला संचालकों से बात की जा रही है। इस सिलसिले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया गया है।







Leave a comment