10orai01दस हजार की आबादी वाला पूरा टीहर गांव हुआ गमगीन
रामपुरा-उरई। अपने भरे पूरे परिवार के एक मात्र तारणहार युवक की रात में कुंए में गिरकर मौत हो गयी जिससे उसके अपनों में ही कोहराम नहीं मचा बल्कि गांव के लोग भी उसके आश्रितों की जिंदगी के आने वाले दिनों के बुरे गुजरने की कल्पना करके अïवसाद में डूब गये।
ग्राम टीहर निवासी मो.इदरीश (35 वर्ष) समीपवर्ती कुनियापुरा ग्राम में जयकरन कुशवाहा के नलकूप पर रखवाली के लिये सोता था। बीती रात हमेशा की तरह जब वह नलकूप पर था उसे प्यास लगी और वह रस्सी से बंधा डिब्बा डालकर कुंए से पानी निकालने लगा। इसी दौरान नींद के झोंके में वह गहरे कुंए के अंदर चला गया। रात का वाकया होने से किसी को इस हादसे का पता नहीं चला। नतीजतन वह रात भर कुंए में पड़ा रहा। सुबह उसकी मौत का पता चलने पर हड़कम्प मच गया।
मो.इदरीश के पास जीविका के नाम पर मात्र एक बीघा जमीन थी जबकि विधवा मां, पत्नी, दो बच्चियां व एक बालक की परवरिश का जिम्मा उसके कंधों पर था। वह किसी तरह मजदूरी करके परिवार के इतने सदस्यों का पेट भर पा रहा था। अचानक हुई उसकी मौत से अब पूरा परिवार अनाथ होकर सड़कों पर आ गया है। इस कारण दस हजार की आबादी वाले टीहर गांव के बच्चे-बच्चे के चेहरे पर उसकी मौत का विषाद छाया हुआ था। सूचना पाकर रामपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिये उसका शव कब्जे में ले लिया।
इसी बीच जिलाधिकारी रामगणेश ने मो.इदरीश की मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि उसके परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा योजना से पांच लाख रुपये क्लेम और पारिवारिक लाभ योजना सहित अन्य योजनाओं से मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

Leave a comment

Recent posts