रामपुरा -थाना क्षेत्र के टीहर गावं के ३५ वर्षीय  युवक की नलकूप के कुए में गिर जाने से मौत हो गयी. । युवक की पारिवारिक स्थिति बेहद दयनीय है । घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य  होने के कारण उसका परिवार जिसमे विधवा माँ ,पत्नी और तीन बच्चे हैं  सड़क पर आ गए हैं \
उक्त ग्राम निवासी मुहम्मद इदरीस घर में केवल १ बीघा जमीन होने से मजदूरी करके गुजारा चलाता था । फिलहाल वह जयकरण कुशवाहा के कुनियापुरा स्थित नलकूप पर रखवाली के लिए रहता था । मौके को देखते हुए अनुमान है कि वह रात में प्यास लगाने पर रस्से से बंधा डिब्बा कुए में डालकर पानी निकालने के दौरान  नींद के झोंके में कुए में गिर गया ।रात भर  भर कुए में पड़े रहने से उसकी मौत हो गयी । जानकारी होने पर रामपुरा पुलिस ने पहुंच कर पोस्टमार्टम के लिए शव अपने कब्जे में ले लिया । TEEHAR

Leave a comment

Recent posts