cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। प्रति वर्ष गल्ला मंडी में गल्ला व्यापारी समिति के तत्वावधान में धार्मिक आयोजन कराये जाने की परंपरा को आगे बढाते हुये इस बार भी भागवत कथा और रासलीला के आयोजन का फैसला पिछले दिनों संपन्न हुई बैठक में लिया गया था। उक्त बैठक के हवाले से गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय गोयल ने यह जानकारी दी है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गल्ला मंडी में श्रीमद् भागवत कथा एवं रासलीला का आयोजन 22 फरवरी से आयोजित कराने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया है कि विद्वान पंडितों से मुहूर्त आदि का शोधन करा लिया गया है, यह आयोजन 28 फरवरी तक चलेगा।

Leave a comment

Recent posts