उरई। गहोई सेवा समिति के तत्वावधान में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में संस्था परिवार मिलन समारोह और सहभोज का आयोजन हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. संजय गुप्ता के मुख्यातिथ्य में गहोई वैश्य धर्मशाला में आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक अनिल बहुगुणा और गहोई सेवा समिति के अध्यक्ष रामदास नौगरया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को कार्यक्रम के तहत सुबह 9 से 11 बजे तक गायत्री हवन 12 से 3 बजे अपरान्ह तक आमसभा सम्मान समारोह व रामसेवक जी, बरधिया जी के सौजन्य से गरीबों को कंबल वितरण किया जायेगा। सायं 3 बजे से 5 बजे तक सहभोज होगा। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बोम्बे सिलेक्शन हाउस के रामसेवकर बरधिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में सेठ रामदास मैमोरियल महाविद्यालय एरच के प्रबंधक डाॅ. सुरेंद्र गुप्ता उपस्थित रहेंगे।






Leave a comment