0 बाप ने ही बेटे के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
कोंच-उरई। बाकई घोर कलियुग आ गया है, रिश्तों नातों का मर्म ही अब लोग भूलने लगे हैं। जिस महिला से तेरह वर्ष पूर्व सात भांवर डाल कर रिश्ता जोड़ा था उसे उसका पति ऐसे भूल गया जैसे पत्नी का कोई मतलब ही न रह गया हो। व्याही पत्नी घर में बैठी समझ रही थी कि उसका पति रोजी कमाने गया है लेकिन जब वह लौट कर आया तो उसके लिये सौतन ले आया। आज उक्त पहली बीबी ने पुलिस से अपने साथ गुजरे हालातों को बयान किया तो वहीं बाप ने बेटे के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिये अपनी बहू की तरफदारी में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनयारा निवासी बृजपाल पुत्र सुम्मेरचंद्र के बेटे राजेश कुमार के साथ तेरह वर्ष पूर्व कोंच कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी स्व. मेवालाल भोपाली की बेटी रंजनी के साथ हुई थी। दिल में अरमान लिये रंजनी अपने ससुराल पहुंची और पति के साथ वक्त अश्छे से गुजरने लगा। उसको एक बेटी भी हुई जिसे पाकर दोनों काफी खुश थे। रंजनी का पति पेशे से ट्रक ड्राइवर है और अक्सर गैर प्रांतों में उसका आना जाना होता रहता है। एक दिन वह काम से जब वापिस लौटा तो खाली हाथ नहीं था बल्कि रंजनी के लिये एक सौत भी नागपुर से लाया था। उसे देख रंजनी आपा खो बैठी और उसकी अपने पति से काफी कहासुनी हो गई। तैश में आकर राजेश ने भी अपने बाप और पत्नी को तमाम खरी खोटी सुनाईं और दूसरी बीबी को लेकर घर से भाग गया। अब रंजनी और उसका ससुर न्याय की गुहार लगाते कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं।






Leave a comment