कोंच-उरई। गल्ला व्यापारियों को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में भुगतान में आ रहीं दिक्कतों पर गल्ला व्यापारी समिति लाल है, उसका कहना है कि बैंक शाखा को चाहिये कि गल्ला व्यापारियों के लिये अलग काउंटर बना कर भुगतान किया जाये ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। समिति के अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा है कि बैंक में गल्ला व्यापारियों को बड़े भुगतान लेने होते हैं लेकिन बैंक में उन्हें घंटों लाईन में लगना पड़ता है।
गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय गोयल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों को दिये गये नोटिसों पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, कहा है कि व्यापारी किस तरह से अपने परिवारों को पाल रहे हैं इस पर गौर किये बिना मंडी प्रशासन ने तुगलकी फरमान जारी किया है कि जिनकी मंडी शुल्क मानकों से कम हैं उनके लाईसेंस और दुकानें निरस्त कर दिये जायेंगे। मंडी के इस फरमान से व्यापारी परेशान हैं क्योंकि सूखा और अतिवृष्टि की मार खाये किसानों के ही पास जब उपज नहीं है तो वे मंडी में क्या बेचने लायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन नोटिसों का जबाब भी दिया जायेगा और मुंहतोड़ जबाब भी क्योंकि जब बात किसी की रोजी छीनने की हो तो गल्ला व्यापारी समिति कतई चुप नहीं बैठेगी।






Leave a comment