उरई। चुनावों को शत्रुता पूर्ण संग्राम की शक्ल में बदलने से रोकने और विकास, शिक्षा व सुरक्षा के लिए अग्रसरता हेतु भूतपूर्व और नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व समाज सेवियों का समागम नवोदय ढाबे पर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता माता प्रसाद दुबे और संचालन रामकृष्ण शुक्ला ने किया।
इसमें कई पुराने राजनीतिज्ञ दलबंदी भुलाकर एक मंच पर जुटे। उनके योगदान को याद करते हुए कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया गया ताकि आने वाली पीढ़िया उनसे प्रेरणा ग्रहण कर सकें। इनमें परमात्मा शरण चतुर्वेदी, इंद्रजीत सिंह यादव, नबाव सिंह यादव, विनोद दुबे, विश्वनाथ नागर, गिरेन्द्र सिंह कुशवाहा, डाॅ एमएल वर्मा, सुधीर अवस्थी, रमाकांत द्विवेदी, डाॅ प्रभु दयाल पाल, सतीश कुमार आदि शामिल थे।






Leave a comment