IMG-20160112-WA0053उरई। ओम सेवा संस्थान के तत्वावधान में जिला अस्पताल उरई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट पीके सक्सेना ने फीता काट कर किया। शिविर में संस्था के प्रबंधक सुनील हिंदुस्तानी ने अपना रक्त देकर शुरूआत की। इसके बाद ओम कंप्यूटर सेंटर के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। जिनमें रजनी प्रजापति, अंजू सिन्हा, विकास कुमार सहित 8 लोगों ने रक्तदान किया तथा 26 छात्र-छात्राओं ने अपना रक्त परीक्षण करवा कर भविष्य में रक्तदान करने का संकल्प किया है।
संस्था के प्रबंधक सुनील हिंदुस्तानी ने कहा कि आज युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिन के अवसर पर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरणा देते हुए यह आश्वासन दिया कि भविष्य में ब्लड के अभाव में किसी की मौत नही होने देंगे। यह एक बहुत ही जीवन दायक कार्य है। ब्लड देने से समाज में कई तरह की भ्रांतियां फैली हैं जिसके कारण व्यक्ति रक्तदान करने से डरता है। जबकि हमारे शरीर में 1.5 लीटर ब्लड अतिरिक्त होता है और दिया गया 1 यूनिट ब्लड 350 मिलीली. 21 दिन में पुनः पूर्ण हो जाता है।
ब्लड देने के बाद रजनी प्रजापति ने कहा कि ब्लड देने से शरीर की मृत कोशिकाएं पुनः से जीवित होकर हमारे ब्लड को फिर से स्वच्छ और ताजा कर देती हैं। इसलिए हमें बिना किसी अफवाह के समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
इस शिविर में डाॅ. सिददीकी, डाॅ. विकास चतुर्वेदी, इंजीनियर राजीव गोयल (रक्तदान प्रभारी), अतुल राठौर (काॅमर्स अध्यापक), अमित श्रीवास्तव, रजनी वर्मा, मनोज कुमार, कु. राखी अहिरवार, नाजिया अंसारी, वैभव सिंह, सत्यम राठौर, अंकित बाबू, विकास स्वरूप, अवधेश यादव, देवराज राजावत, अजय राठौर, सुषमा पाल, रंजना पाल, कोमल कुमार, दीपू कुमार, महावीर, विष्णु, शिवम सोनी, मनमोहन, आरिफ खां, सागर सोनी, असलम शाह सहित 5 दर्जन ओम कंप्यूटर सेंटर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a comment

Recent posts