कोंच-उरई। स्कूल से पढ कर घर जाते वक्त साइकिल सवार छात्र को तेल रफ्तार मारूति गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय के लिये रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी रविंद्र समाधिया का पुत्र अनुज समाधिया कस्बे के एसएन गुप्ता मेमोरियल स्कूल में पढता है। स्कूल से छुट्टी के बाद वह साइकिल से अपने गांव अंडा जा रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मारूति कार ने उसकी साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे अनुज घायल हो गया। रवीन्द्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि गाड़ी का चालक नशे में धुत था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।






Leave a comment