कोंच-उरई। नदीगांव ब्लॉक की बालक्रीडा प्रतियोगिता बीआरसी कनासी पर सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव विजय बहादुर सचान ने की। मुख्य अतिथि कनासी ग्राम प्रधान प्रदीप शुक्ला रहे। प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने खो-खो, ऊँची कूद, कबड्डी, सुलेख, अंताक्षरी आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विजयी बच्चों को प्राथमिक शिक्षक संघ नदीगांव के अध्यक्ष कृष्णकांत वाजपेयी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ नदीगांव के अध्यक्ष रामदास सूर्यवंशी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष विनय मिश्रा, शिक्षक नेता रामशंकर छानी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम व्यवस्था में इन्द्रपाल सिंह गुर्जर, अजय सिंह, लल्लूराम राठौर, राजकिशोर निरंजन, राजकुमार, भगवानदास आदि लगे रहे। आयोजित रैली में शिक्षक संघों के विभिन्न पदाधिकारी अपना अपना सहयोग देते रहे । एनपीआरसी कनासी इस्मतउल्ला खां भोजन व्यवस्था देख रहे थे। रैली में मंच संचालन संजय सिंघाल ने किया।






Leave a comment