उरई। जालौन रोड पर कुकरगांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
गुरुवार की सुबह अनमोल होटल के समीप रहने वाले शिक्षक मनीष प्रजापति (24वर्ष) अपनी बाइक से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बाइक से बुरी तरह गिर जाने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मनीष की बाइक कैसे गिरी इसका कोई प्रत्यक्ष दर्शी नही मिल सका लेकिन जनचर्चा थी कि जालौन से लड़की को साथ बैठाकर बातचीत करते हुए चले आ रहे युवक ने देख न पाने की वजह से मनीष की बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मनीष की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला युवक तेजी से अपनी बाइक चलाता हुआ भाग निकला।






Leave a comment