कोंच-उरई। कोंच ब्लॉक अंतर्गत ग्राम छानी में संचालित महंत उधासीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हालिया निपटे प्रबंध कमेटी के चुनाव में राजीव कुमार पटेल बॉबी पचीपुरा को निर्विरोध प्रबंधक चुन लिये जाने पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान बॉबी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत को देखते हुये वह प्रयास करेंगे कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह भली प्रकार से निर्वहन कर सकें, लेकिन इसमें उन्हें समूची कार्यकारिणी का सहयोग भी अपेक्षित है। विजयसिंह पटेल श्बॉबी्य पनयारा, रामखिलावन निरंजन, राहुल तलवाड़, सौरभ अग्रवाल, प्रेमकिशोर, जगदीश पटेल, कौशलकिशोर, रामलला, चैधरी गजेन्द्रसिंह, किशोरसिंह, मनोज, अरूण श्रीवास्तव, मथुरा सेठ, संटी याज्ञिक, छोटू पडरी, अनिल खरे आदि मौजूद रहे।






Leave a comment