15orai12कोंच-उरई। संक्रांति पर खिचड़ी के महत्व को देखते हुये इलाके के तमाम समाजसेवियों की नजरें उन गरीबों पर भी पहुंची जिनके पेट भरने की जिम्मेदारी यहां की जानी मानी सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के कंधों पर है और वह साल भर उन्हें भोजन कराने का कार्य जन सहयोग से करती है। आज इलाके के शिक्षाविद् श्रीकांत गुप्ता के यूएई में रह रहे दामाद इंजीनियर वेदप्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य केके मिश्रा, मंगलसिंह जादौन, किशोरसिंह लंबरदार पचीपुरा, गजेन्द्रसिंह, नितिन तिवारी, राधेश्याम तिवारी, अवधविहारी स्वर्णकार बड़े, सीताराम अमीन, ओपी अग्रवाल एडवोकेट जूनियर, देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, हाजी सेठ नसरूल्ला, दीपक अग्रवाल, धर्मेन्द्र यादव, तारादेवी, सुमन, रिमझिम, अर्पित, आकांक्षा, गुनगुन, शकुंतलादेवी, वेटू अग्रवाल जैसे तमाम लोग खिचड़ी, मगौड़े, कंबल, साडियां, मोजे आदि लेकर बल्दाऊ धर्मशाला पहुंचे और गरीबों को अपने हाथों भोजन कराये तथा साथ लाई गईं वस्तुयें उन्हें प्रदान की। संस्था संयोजक कढोरेलाल यादव ने कहा कि दान की महिमा का बखान धार्मिक ग्रंथों में भी मिलता है, लोग यहां आकर गरीबों की सेवा करके निश्चित रूप से पुण्य लाभ अर्जित करते हैं और गरीबों की मदद हो जाती है।

Leave a comment

Recent posts