उरई। सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही जालौन नगर में रोडवेज बस स्टैंड बन जाएगा। इसके लिए जमीन तलाश ली गयी है लेकिन उस पर जिला प्रशासन की मुहर लगना बाकी है। इस संबंध में रोडवेज के एआरएम ने जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर जमीन के संबंध में जानकारी दी। बस स्टैंड बन गया तो नगर वासियों को काफी सुविधा हो जाएगी।
उरई से औरैया, इटावा और दिल्ली की गाड़ियां जालौन होकर ही जाती हैं लेकिन नगर में कोई रोडवेज बस स्टैंड नहीं है। जिसके चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। नगर में बस स्टैंड बनाये जाने की मांग भी कई बार उठाई जा चुकी है। जिसको ध्यान में रखते हुए रोडवेज के अधिकारियों ने इसकी कवायद शुरू कर दी। मामला जमीन न मिलने पर जाकर अटक गया लेकिन प्रयास जारी रखा गया। अब कोंच चैराहे पर जमीन देख ली गयी है। सरकारी जमीन होने के कारण रोडवेज विभाग के एआरएम ने जिलाधिकारी राम गणेश से मिलकर पूरी बात बताई। डीएम ने एआरएम अपराजित श्रीवास्तव से कहा कि वह जाकर एडीएम से मिलें। जिसके बाद एआरएम ने अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार को इस संबंध में अवगत कराया। एआरएम ने जानकारी दी कि बस स्टैंड जल्दी बनने की उम्मीद है। बस स्टैंड बन जाने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी।






Leave a comment