cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया ने विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि विद्यालय की इंटर मीडिएट जीव विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा 18 जनवरी सोमवार को होना सुनिश्चित है अतः सभी छात्रायें समय से विद्यालय में उपस्थित होकर परीक्षा में सहभाग करें।

Leave a comment

Recent posts