कोंच-उरई। इस वक्त अवैध बालू खनन रोकना तहसीलदार जितेन्द्रपाल की प्राथमिकता बनी हुई है। कल ही उन्होंने दो ट्रैक्टर बालू लदे पकड़े थे कि आज फिर दो ट्रैक्टर उनकी चपेट में आ गये। उरई रोड पर मलंगा पुल के पास उन्होंने दो ट्रैक्टर बालू भरे रोके और उनसे एमएम 11 तथा वाहनों के कागज मांगे लेकिन चालक एक भी कागज नहीं दिखा सके जिसके चलते उन्होंने दोनों ट्रैक्टर कोतवाली में दाखिल कर दिये। दोनों को सीज कर दिया गया है।






Leave a comment