16orai07उरई। मतवाला होकर साड़ खूंखार हो गया। उसके हमले से एक नेत्रहीन की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंट्रोल रूम में फोन करने के घंटों बाद भी पुलिस के सहायता के लिए न आने से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया जिसके बाद एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे। आवारा जानवरों को पकड़ने वाला दस्ता नगर पालिका से बुलाकर साड़ को दबोचने की कोशिश की जा रही है। एसडीएम ने कहा कि अगर इसमें कामयाबी नही मिलती तो साड़ को गोली मारने का आदेश जारी किया जायेगा।
उरई-कोंच रोड पर ग्राम मड़ोरा में शनिवार की सुबह हमलावर साड़ ने पूजा करके घर से निकल रहे पप्पू (35वर्ष) पुत्र सुमेर के पेट में सींग घुसेड़ दिये। जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद साड़ ने पूरे गांव में तांडव किया। मंगली बाल्मीकि (65वर्ष), कांति (25वर्ष) और सुरती (65वर्ष) पर भी उसका कहर टूटा। घायल हालत में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि साड़ पिछले तीन दिनों से खूंखार हरकतें कर रहा था। उसके हमले से पांच लोग पहले ही घायल हो चुके थे। आज जब उसने पप्पू को मौत के मुंह में पहुंचा दिया तो पूरा गांव बदहवास हो गया। सूचना देने के बाद भी घंटो न तो पुलिस आई और न वन विभाग की टीम आई। जाम लगाने पर अधिकारी आये हैं।
उधर एसडीएम डाॅ. एवी सिंह ने कहा कि साड़ के कारण गांव में दहशत का माहौल है। नगर पालिका से कैटर पिलर मंगाकर साड़ पकड़वाने का प्रयास किया जा रहा है। अगर सफलता नही मिली तो साड़ को गोली मारने की अनुमति दी जायेगी।
वन विभाग के प्रति नाराजगी
लोगों में वन विभाग के उदासीन रवैये के प्रति साड़ के आतंक के बाद जबर्दस्त आक्रोश है। मड़ोरा के ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के पास हिंसक पशु को काबू में करने के लिए जहरीलें इंजेक्शन छोड़ने सहित विशेष संसाधन और प्रशिक्षित दस्ता है फिर भी मुसीबत की घड़ी में विभाग ने ग्रामीणों की सहायता के लिए अभी तक कोई तत्परता नही दिखाई है।
फोटो परिचय-16उरई07-साड़ के हमले से मृत ग्रामीण का शव सड़क पर रखकर जाम लगाये भीड़

Leave a comment

Recent posts