cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। सपा नेता महेन्द्रसिंह राठौर क्योलारी को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में जिला महासचिव के ओहदे से नवाजा गया है। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह पाल जीतू ने उन्हें मनोनयन पत्र देकर कहा है कि वे सपा की नीतियों और सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच अपना योगदान देंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। उनके मनोनयन पर उनके शुभचिंतकों अनिल राठौर, भूपेन्द्र राठौर, हेमंत, नबाब, पपपू, जितेन्द्र, आशीष गजेन्द्र, नरेश, मोहन आदि ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिठाईयां बांटीं।

Leave a comment

Recent posts