उरई। बसपा सुप्रीमों मायावती के जन्मदिन पर मनीष आनंद के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने अपना अलग जलवा दिखाया। अवध काॅम्लेक्स से टाउनहाल तक इस टीम ने बहनजी तुम जियो हजारों साल के नारे गुंजाते हुए बाइक जुलूस निकाला। जिससे सारे शहर में हलचल मच गई।
बसपा सुप्रीमों मायावती का बर्थडे इस बार बढ़चढ़ कर मनाया गया। जिसमें युवा टीम का जोश देखने लायक रहा। मनीष आनंद के नेतृत्व में अक्षय निरंजन, प्रणीत आलिंद महामंत्री डीवीसी के साथ राजेश गौतम, अमित ठाकुर, आकाश, रविकांत अंडा, उमाकांत, अमित ठाकुर, दीपक बाथम आदि सैंकड़ों युवाओं ने नगर की मुख्य सड़कों पर जोरदार बाइक जुलूस निकालकर तहलका मचा दिया। इस शक्ति प्रदर्शन से दूसरी पार्टियों के लोग सकते में नजर आये। इसके बाद युवा टीम ने टाउन हाल मैदान में बहनजी के बर्थडे का 60 पौंड का केक काटने मे भी बढ़चढ़ कर सहभागिता की।






Leave a comment