0 ग्राम धनौरा में रामलीला का उद्घाटन किया पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान ने
कोंच-उरई। समीपस्थ ग्राम धनौरा में शुरू हुये रामलीला महोत्सव का उद्घाटन पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने फीता काट कर किया। उन्होंने भगवान राम, लक्ष्मण और जनकनंदिनी सीता की आरती उतार कर महोत्सव प्रारंभ कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान राम हर भारतीय के मन में बसे हैं, वे भारतीय संस्कृति के महानायक और आदर्श हैं जिनका अनुसरण करके लोग आदर्श मानव जीवन जीने की कला सीखता है।
इससे पूर्व सर्व प्रथम भगवान लंबोदर का पूजन अर्चन करके पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने रामलीला का फीता काटा और राम, लक्ष्मण सीता की आरती उतारी। आयोजक मंडल के छुन्ना धनौरा शिवप्रसाद निरंजन आदि ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद दर्शकों ने रामलीला का आनंद लिया।






Leave a comment