उरई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम् से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन की मांग की है।
इसके साथ ही उन्होंने तहसील एवं जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यरत स्थानीय दैनिकों के संवाददाताओं को मान्यता देने और जिला स्तरीय मान्यता के लिए शर्तें शिथिल करने की मांग भी की। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को प्रदेश मान्यता समिति, विज्ञापन मान्यता समिति और पत्रकारों की अन्य समितियों में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाये। पत्रकारों की सुरक्षा हेतु प्रशासन को समुचित व प्रभावशाली निर्देश दिये जायें।






Leave a comment