cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_nकोंच-उरई। तहसीलदार कोंच जितेन्द्रपाल ने आज सुबह उरई रोड से एक और बालू का भरा ट्रैक्टर पकड़ कर कोतवाली में दाखिल कराया है। पिछले तीन दिनों में उनके द्वारा पकड़ा गया यह पांचवां ट्रैक्टर है जिसके पास न तो वाहन के कागज मिले और न ही एमएम 11। ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। तहसीलदार ने बताया है कि अबैध बालू खनन के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा।

Leave a comment