कोंच-उरई। बीती शाम घर में अकेली महिला देख कर गांव के एक मनचले की नीयत खराब हो गई और वह अंदर घुस गया। वहां उसने महिला को बुरी नीयत से पकड़ कर जबर्दस्ती करने लगा तो महिला बचाव के लिये चिल्ला पड़ी। मनचला उसे धमकी देता हुआ भाग गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ में एक विवाहिता के परिवार के लोग काम पर गये थे और वह घर में अकेली थी। गांव के ही एक मनचले की महिला को अकेली देख नीयत खराब हो गई और वह घर के अंदर घुस गया तथा महिला के साथ जोर जबर्दस्ती करने लगा। इस इप्रत्याशित हमले से बौखलाई महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया तो युवक उसे धमकी देता हुआ भाग गया। महिला के पति ने युवक भगवानदास अहिरवार पुत्र रामनाथ के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 354, 506 में एफआईआर दर्ज कराई है। दरोगा उदयपाल सिंह ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।






Leave a comment