0 आज आहूत पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव का हो सकता है अनुमोदन
0 केन्द्र सरकार की इस योजना का पैसा भी हो चुका है रिलीज
कोंच-उरई। कोंच में लंबे समय से सरकारी बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना की उठ रही मांग अब लगभग मूर्त रूप लेने के करीब है। स्कूल के लिये ढाई साल पहले नगर पालिका परिषद् ने अपनी भूमि गोल बंगलिया देने का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिस पर कल आयोजित होने वाली पालिका बोर्ड की बैठक में अनुमोदन की मोहर लग सकती है। अगर यह होता है तो कस्बे के लिये यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी, खासतौर पर बजरिया इलाके के लोगों के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों की बेटियों को माध्यमिक शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।
वर्ष 2013 में केन्द्र सरकार द्वारा प्ररोनिधानित बहुक्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत जिले में दस करोड़ रूपये विकास कार्यों में निवेश किये जाने के लिये प्रस्तावित किया गया था। जिलाधिकारी रामगणेश ने जब इस प्रस्ताव के बारे में कोंच पालिका चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया से जीजीआईसी तथा मदरसे के लिये भूमि उपलब्ध कराने के लिये बात की तो उन्होंने सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी क्योंकि उनका मानना था कि सरकारी बालिका इंटर कॉलेज खुलने से इस पिछड़े इलाके की बेटियों को विद्याध्ययन में काफी अवसर मिल सकेंगे। इसके अलावा मदरसा खुलने से अल्पसंख्यक समुदाय के बश्चों को लाभ मिलेगा। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने बताया है कि इस विद्यालय की स्थापना में डीएम महोदय का कोंचवासियों के लिये किया गया सहयोग अकथनीय है, अगर यहां इस स्कूल की नींव पड़ रही है तो इसका श्रेय निश्चित रूप से डीएम को दिया जाना चाहिये। उन्होंने बताया कि पहाडगांव रोड पर मलंगा नाला के पास पालिका की भूमि गाटा संख्या 1513 जिसे गोल बंगलिया के नाम से जाना जाता है, की 1.15 एकड़ भूमि का प्रस्ताव अध्यक्ष और ईओ द्वारा वर्ष 2013 में ही भेजा जा चुका था और शासन से इसके लिये पैसा भी रिलीज किया जा चुका है। चूंकि उक्त प्रस्ताव का अनुमोदन बोर्ड बैठक में नहीं हुआ था लिहाजा कल 19 जनवरी को आहूत बोर्ड बैठक में इसका अनुमोदन होना है। अनुमोदित प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा और उम्मीद है कि जल्दी ही गवर्नमेंट गल्र्स इंटर कॉलेज की स्थापना का काम शुरू हो जायेगा। मदरसे के लिये भी उपयुक्त भूमि देखी जा रही है।






Leave a comment