उरई। अन्ना जानवरों के आतंक ने एक और किसान की जान ले ली। डकोर थाना क्षेत्र के ऐरी रमपुरा गांव में अन्ना पशुओं के मड़राने की वजह से किसानों को ठंड की परवाह किये बिना रात में खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। तेजराम (65वर्ष) भी जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए रात में खेतों पर गया था। कड़कती ठंड उसके शरीर में बैठ गई जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गये। गांव वालों से सूचना मिलने पर तहसीलदार ने कानूनगो और लेखपाल को जांच के लिए मौके पर भेजा। उनका कहना है कि ठंड से मौत प्रमाणित होने पर दैवीय दुर्घटना की मद में देय सहायता किसान के परिवार को दिलाई जायेगी।






Leave a comment