उरई। गांव में चल रही नौटंकी में हथियारबंद मनचलों ने नर्तकी का हाथ पकड़कर हुड़दंग किया। गांव वालों के विरोध करने पर उन्होंने दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच खबर पाकर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को पकड़ लिया जिनसे एक रायफल और तीन दुनाली बंदूकें बरामद की गई हैं।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के भदवा गांव में सरमन लाल के घर बच्चे की छठी के उपलक्ष्य में चल रहे जश्न में नौटंकी हो रही थी। इस दौरान मनचले दबंग पहुंच गये। जिन्होंने डांस कर रही लड़की का हाथ पकड़ लिया। उनके दुस्साहस से ग्रामीण भड़क उठे तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करके आतंक का माहौल पैदा कर दिया। समय से पहुंची पुलिस ने मनचलों को दबोच लिया जिनके नाम महेश यादव डकोर, ध्रुव यादव निवासी ऐर, भगवान दास व परशुराम निवासीगण टीकर बताये गये हैं। चारों कुठौंद थाना क्षेत्र में शंकरपुर के बालू घाट पर रात में रखवाली करतें हैं।






Leave a comment