cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। बुंदेलखंड विकलांग जनसंस्थान की बैठक में सभी विकलांगों के बीपीएल राशनकार्ड बनवाने की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता अजय बघौरा ने की जबकि संचालन दिनेश बघौरा ने किया।
अजय बघौरा ने कहा कि जागरूकता की कमी की वजह से विकलांगों को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा। संगठन इस मामले में सभी विकलांग बंधुओं की मदद के लिए आगे आयेगा। बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह बस्तेपुर ने विकलांगों के अधूरे शौचालयों का मुददा उठाया। ऐसे विकलांग बंधुओं से आगामी बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर जानकारी देने की अपील की गई तांकि उनके शौचालय पूर्ण कराये जा सके। नगर अध्यक्ष सुनील ने कहा कि जिन विकलांगों की पैंशन नही पहुंच पाई है वो भी आगामी बैठक में उपस्थित हों। जिनकी पैंशन रुकी है वे भी आयें और जानकारी दें। ऐसे बंधुओं की पूरी मदद संगठन द्वारा की जायेगी।
बैठक में दिनेश, नाजिम, बाबूराम, भर्गदत्त तिवारी, अन्तू राठौर, लक्ष्मीनारायण, विवेक, मानसिंह कैलोर, मनीराम, रेशमा, जगत सिंह, मुन्नी, मूर्ती, अंजना, दयाराम, उमेश याज्ञिक, रामकुमार, स्वामीदीन, पवन रूरा, कैलाश, वीरसिंह, सुरेश ब्यौना आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts