0 समस्या सुधरवाने महिलायें आईं सामने
0 मामला सिद्धेश्वर मंदिर के सामने फव्वारे छोड़ते सीवर चैम्बर का
कोंच-उरई। कोंच की सीवेज की अस्त व्यस्त व्यवस्था और जल संस्थान की कारगुजारी के चलते तिलकनगर के इलाके में नारकीय स्थिति बनी है, यहां सिद्धेश्वर मंदिर के ठीक सामने सीवर के अंदर पाईपों में बहने बाली गंदगी चैंबरों का मुंह फाड़ कर सड़कों पर फव्वारे फैंक रही है जिससे इलाकाई लोगों का जीना मुहाल है। समस्या का हफ्तों समाधान नहीं होने के कारण अब आधी आबादी ने अधिकारियों को समस्या के बाबत बताने की कमान संभाली है जिस पर जलसंस्थान ने अपनी बला लोगों के सिर पर डालने का काम कर दिया है। सीवर से एक नाली ड्रेनेज तक खोद कर गंदगी का मुहाना नाली में खोल दिया है जिससे अब पूरा इलाका भयानक दुर्गंध से भर उठा है।
एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन के तहत केन्द्र और राज्य सरकारें अरबों रूपये खर्च कर रही हैं ताकि साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके और देश की तस्वीर अच्छी सी लगने लगे, लेकिन दूसरी तरफ जल संस्थान की कारगुजारी इस अभियान में पलीता लगाने पर आमादा है। दरअसल, नई बस्ती में सिद्धेश्वर मंदिर के ठीक सामने स्थित सीवर चैंबर की गंदगी वहां से गुजरने बाले आम लोगों के अलावा दर्शनार्थियों खासतौर पर महिलाओं को भारी तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की अगुवाई में जगदीश अग्रवाल, रूबी सोनी, गीतेश त्रिपाठी, मिथलेश श्रीवास्तव, राखी गौतम, विनीता, अमिता, पुष्पा अग्रवाल, लक्ष्मण सिंघल, सुनील याज्ञिक, वंदना अग्रवाल, लवली दुवे, बर्षा अग्रवाल, चंदा सोनी, लक्ष्मी सोनी, मेवादेवी, राममोहन रिछारिया, दीपू सिंघल, रिजवान अहमद, मायादेवी अग्रवाल, सुनीता शुक्ला, श्रीनिवास गुप्ता सहित आधा सैकड़ा लोगों ने जन संस्थान के अभियंता को शिकायती पत्र भेजा है जिस पर नाम मात्र का संज्ञान लेकर इतना भर किया गया है कि सीवर से सड़े को खोद कर एक नाली बना कर आम नाली में डाल दी गई है ताकि सीवर की गंदगी नालियों में बहती रहे। बहरहाल, नागरिकों को समस्या का यह विकट समाधान समझ नहीं आया है कि अभी एक जगह रूकी भीषण दुर्गंध अब समूचे इलाके को दुर्गंध से भरेगी और लोगों का जीना मुहाल करेगी।






Leave a comment