0 मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां
उरई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 27 जनवरी को जिले में आगमन का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। जिसके बाद प्रशासन फिर तैयारियों में जुट पड़ा है। जिलाधिकारी रामगणेश स्वयं तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाने वाली योजनाओं का आज फिर से जायजा लिया। शाहजहांपुर में 50 मेगावाट के सौर बिजली केंद्र का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की सूूची में शामिल है। जिलाधिकारी ने इसके लिए आकर्षक शिलापट्ट बनवाने के निर्देश नेडा को दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता मेघप्रकाश से जोल्हूपुर, हमीरपुर फोरलेन के बारे में बात की। इस नवनिर्मित फोरलेन को भी मुख्यमंत्री जनता को समर्पित करेगें। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री खुद इस फोरलेन पर लोकार्पण की कार्रवाई में सफर करेगें जिसके कारण सड़क पर बनाई जाने वाली सफेद पटिटयों, रोड के किनारे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संकेतक बोर्डों और फोरलेन के डिवाइडर पर सभी जगह आकर्षक पौध रोपण पर ध्यान देने की हिदायत उन्होंने अधिशाषी अभियंता को दी।
गत् दिनों शासन के नोडल प्रमुख सचिव डाॅ. हरिओम जब जनपद में आये थे तो बैठक की शुरूआत में जिलाधिकारी ने जिस तरह से उनके सामने ब्रीफिंग की उससे वे प्रभावित हुए बिना नही रह सके थे। जिलाधिकारी ने सभी प्रमुख समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके प्रभावी प्रजेंटेशन के लिए बेहतरीन होमवर्क किया है जो मुख्यमंत्री के सामने भी उपादेय रहेगा।
उधर जब मुख्यमंत्री ने जिले के दौरे की तारीख फिक्स की थी तब रबी की फसलें भी सूखें में झुलसने को अभिशप्त दिखाई दे रहीं थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने जैसे ही अपने कार्यक्रम पर अंतिम रूप से मुहर लगाई वैसे ही नजारा बदल गया। अगर 27 जनवरी तक इसी तरह आसमान से बूंदाबांदी होती रही तो मुख्यमंत्री के जनपद के दौरे के एजेंडे में व्यापक बदलाव आ सकता है। जिलाधिकारी का मुख्य जोर नहरों के अतिरिक्त संचालन के लिए मध्य प्रदेश से पानी की ज्यादा मांग करने पर था जो ऐसी स्थिति में औचित्यहीन हो जायेगा। उन्होंने लो-वोल्टेज की समस्या की वजह से सिचाईं नलकूपों की सार्थकता पर लगे प्रश्न चिन्ह नई लिफ्ट सिचाई परियोजनाओं व अन्ना पशु प्रथा पर नियंत्रण के तकाजे की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराने की रणनीति तैयार की है।
जिलाधिकारी जन प्रतिनिधियों व किसान नेताओं को भी इसके लिए तैयार कर रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री की घोषणाओं मे ज्यादा से ज्यादा सौगातें जिले की झोली में डलवाने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करें। इस बारे में उक्त लोगों से जिलाधिकारी लगातार संवाद का सिलसिला बनाये हुए हैं।






Leave a comment