0 मामला हदरुख चैकी क्षेत्र का
cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n3.jpgउरई। उरई-शेरगढ़ मार्ग पर चलने वाली एक प्राइवेट बस के परिचालक को हदरुख चैकी के समीप ही दो दबंगों ने अपने अज्ञात साथियों के साथ बस रोककर नीचे खींच लिया और उसकी जमकर मारपीट की तथा बस का सीसा तोड़ डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरगढ़ घाट से सवारी भरकर उरई के लिए निकली बस को हदरुख चैकी के समीप दबंग किस्म के प्रताप सिंह व चिंटू सिंह ने रोक लिया और परिचालक अरविंद कुमार से रुपये की मांग करने लगे। जब परिचालक ने रुपये देने से मना किया तो दोनों ने अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर परिचालक को नीचे पटक लिया और उसकी मारपीट शुरूकर दी। जब परिचालक ने जोरजोर से आवाज लगाकर और लोगों को बुला लिया तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। परिचालक का आरोप है कि इन लोगों ने बस के दो सीसे भी पत्थर मारकर फोड़ दिये और हमारे पास जो रोकड़ थी वो भी छुड़ाकर भाग गये। फिलहाल बस में सवारियां पहले से भरी हुई थी इस वजह से बस उरई के लिए रवाना हो गई।

Leave a comment

Recent posts