उरई। दो दिन का उद्यान मेला मंगलवार को उद्यान विभाग के परिसर में शुरू हुआ लेकिन इसकी रौनक और तैयारियां खराब मौसम की भेंट चढ़ गईं। सदर विधायक दयाशंकर वर्मा और जिलाधिकारी रामगणेश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
सूखे के कारण जिले में खेती की तबाही की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक रणनीति के तहत किसानों का रुझान बागवानी की ओर मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। भारी भरकम बजट से दो दिन के उद्यान मेंला की रूपरेखा बनाई गई थी तांकि किसानों को बागवानी में प्रोत्साहन के लिए घोषित योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी उन्हें दी जा सके। लेकिन मेला का पूरा मजा भीषण सर्दी व बूंदाबादी ने खराब कर दिया। जिससे गांवों से बहुत कम लोग मेले में भागीदारी कर पाये।
जिलाधिकारी ने जिला औद्यानिक मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित कक्ष का भी फीता काटा। इसके बाद उन्होंने विधायक व किसान नेताओं के साथ कृषकों द्वारा लाये गये पुष्प, फल व सागभाजी के विशिष्ट उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने तुलसी पौधशाला, कुमारी कीर्ति फल संरक्षण इकाई और विभागीय स्टालों का अवलोकन भी किया। बाद में अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने आज की आकस्मिक वर्षा से किसानों को लाभ होने की आशा प्रगट की। विधायक दयाशंकर वर्मा ने राज्य सरकार द्वारा बुंदेलखंड में नवीन उद्यान रोपण के लिए प्रोत्साहन की स्कीम के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य मार्ग से बोहदपुरा स्थित राजकीय पौधशाला हेतु रोड निर्माण के लिए विधायक निधि से वे बजट देंगे। उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार पाठक, डाॅ. डीएस यादव, प्रधान महासंघ के अध्यक्ष अमित द्विवेदी इतिहास के अलावा किसान संघ के अध्यक्ष साहब सिंह चैहान, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बृजेश राजपूत व प्रगतिशील किसान लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी ने भी संबंधोधित किया।






Leave a comment