0 जीजीआईसी तथा प्राथमिक पाठशाला उर्दू रहे सबसे अहम् प्रस्ताव
0 अन्य प्रस्ताव सभासदों द्वारा दिये गये निर्माण कार्यों से संबंधित
19orai06कोंच-उरई। पालिका बोर्ड की बैठक में आज तीन दर्जन प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें सबसे अहम् जीजीआईसी की स्थापना के लिये भूमि देने संबगंधी प्रस्ताव तो रहा ही, प्राथमिक विद्यालय उर्दू के लिये भी भूमि का अन्वेषण कर शासन को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी। इसके अलावा पालिका सभासदों द्वारा अपने अपने वार्डों में निर्माण कार्यों के लिये दिये गये प्रस्ताव शामिल रहे।
पालिका चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया की अध्यक्षता और ईओ विनोद कुमार सोलंकी की मौजूदगी में आज बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। पूर्व में पालिका चेयरपर्सन व ईओ द्वारा शासन को भेजे गये प्रस्ताव जिसमें कोंच में जीजीआईसी की स्थापना के लिये पालिका की भूमि गोल बंगलिया में से 1.15 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव वर्ष 2013 में भेजा गया था, को अनुमोदन के लिये बोर्ड के पटल पर रखा गया जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस तरह से कोंच में जीजीआईसी की स्थापना में जमीन संबंधी फंस रहा पेंच निकल गया है और अब इसके निर्माण का ककहरा पढे जाने का इंतजार रहेगा। यहां गौरतलब यह है कि इस प्रस्ताव के पटल पर आते ही सभासदों द्वारा यह मांग उठाई गई थी कि उक्त विद्यालय में पालिका का भी हस्तक्षेप रहना चाहिये, इस पर ईओ ने मौखिक रूप से यह कहा कि यह बाद का विषय है और उसकी अम्र्स तथा कंडीशंस देखनी होंगी। इस मांग को फिलहाल कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही प्राथमिक पाठशाला उर्दू के लिये अल्पसंख्यक इलाकों में भूमि तलाशने के बाद प्रस्ताव करने की बात भी सामने आई। सभासद राघवेन्द्र तिवारी द्वारा दिये गये प्रस्तावों में तिलकनगर में राधाबल्लभ की मठिया से कैलिया बाईपास तक सड़क, मलंगा गेट से कांशीराम कॉलोनी तक सड़क, जयप्रकाश नगर में सियाराम बाबूजी के मकान से कैलिया बाईपास तक सड़क निर्माण के कार्य महत्वपूर्ण हैं। पालिका द्वारा संचालित कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत कराने तथा ठंड को देखते हुये अलावों की संख्या बढाये जाने के भी प्रस्तावों को हरी झंडी मिली है। इस दौरान सभासद राघवेन्द्र तिवारी, संजय सोनी, महावीर यादव, अनुराग गुप्ता, शकील मकरानी, अजयकुमार गुप्ता, रानी यादव, मनोज इकडया, बादामसिंह कुशवाहा, राघवजी गुर्जर, अशफाक उल्ला, राजपती, राहुल अहिरवार, फहीम, श्यामदास ककइया, प्रकाश बाल्मीकि, असित कुशवाहा, नरेन्द्र मयंक, अवनेश तिवारी, मोमिनाबानो, चुन्नी बेगम, भारती वर्मा, रचना याज्ञिक, नफीसा बेगम, बाबू विजय अवस्थी, चंद्रप्रकाश गुप्ता, जीवनलाल बाल्मीकि, जेई सतीश कमल, रामवीर सिंह, वीरसिंह यादव, सेनेट्री इंसपेक्टर अभयसिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts