0 बोले एसडीएम, अधिकारी तहसील दिवसों की गंभीरता समझें
19orai04कोंच-उरई। झमाझम बारिश के बीच आज का तहसील दिवस सूनर में निपट गया, कुल जमा 13 फरियादें ही आज आईं जिन्हें समय के भीतर निपटाने के निर्देश देते हुये एसडीएम ने कहा कि अधिकारी तहसील दिवसों की गंभीरता को एमझें और समय से समस्याओं का निस्तारण करें।
एसडीएम संजयकुमार सिंह की अध्यक्षता एवं तहसीलदार जितेन्द्रपाल व सीओ मनोजकुमार गुप्ता की मौजूदगी में निपटे आज के तहसील दिवस में कुल 13 फरियादें ही आईं। पुलिस की सबसे ज्यादा 8, राजस्व की 2, रामगंगा कमांड की 1, पूर्ति निरीक्षक व जल निगम की एक एक समस्यायें आईं। एसडीएम ने अधिकारियों को इंगित करते हुये कहा कि समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी, उसे गंभीरता से लेकर गुणवत्तापूर्ण निदान करें समस्या छोटी से बड़ी न होने पाये। इस दौरान बीडीओ कोंच बब्बनराय, नदीगांव गणेशप्रसाद, एसडीओ विद्युत विकास सोनी, जेई जलसंस्थान एससी सचान, मंडी सचिव डॉ. दिलीपकुमार वर्मा, कोंच कोतवाली से दरोगा उदयपाल सिंह, थाना कोटरा से गंगाप्रसाद, एट से रामखिलावन, नदीगांव से ब्रजेन्द्रसिंह, कैलिया से एसओ प्रमोदकुमार, जेई नपा सतीश कमल, जेई विनियमित क्षेत्र रामवीर सिंह, नपं नदीगांव से शिवकुमार पांडे, आपूर्ति निरीक्षक रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।

मत्स्य पालन में सूखा के लिये इमदाद बांटी
19orai05तहसील दिवस के ही दौरान मत्स्य पालन में बीज नष्ट हो जाने पर सूखा राहत की दशा में हुये नुकसान के लिये आधा दर्जन चेकों का वितरण एसडीएम संजयकुमार सिंह व तहसीलदार जितेन्द्रपाल द्वारा किया गया। बलवीरसिंह पुत्र पंचम निवासी बिलायां को 7 हजार 866, सीताराम पुत्र सरमन निवासी कुदैया को 3 हजार 666, झल्लन पुत्र टुंडे निवासी पहाडगांव को 4 हजार 398, सुंदरलाल पुत्र तुलाईं निवासी पिंडारी को 6 हजार 312, झल्लू पुत्र कामता निवासी विरगुवां बुजुर्ग को 2 हजार 232, रामबहादुर पुत्र श्यामलाल निवासी भदेवरा को 2 हजार 430 रूपये की चेकें प्रदान की गईं।

Leave a comment

Recent posts