0 एएसपी ने कोतवाली में किया सर्किल का अर्दलीरूम
0 लंबित विवेचनायें त्वरित गति से निपटाने के दिये निर्देश
कोंच-उरई। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद ने सोमवार की देर शाम कोतवाली में अधीनस्थों की क्लास लगाई और अपराधों पर रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आने बाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव को ध्यान में रखते हुये उन्होंने खासी सतर्कता और ऐहतियात बरतने के भी कड़े निर्देश दिये। उन्होंने सर्किल में सबसे खराब प्रदर्शन करने बाले थानों को कड़ी चेतावनी दी कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निपटारा कर उन्हें सामान्य लेबिल तक लायें वरना दंड भुगतने के लिये तैयार रहें।
सोमवार देर शाम एएसपी शकील अहमद ने कोतवाली कोंच में सर्किल के सभी चारों थानों कोतवाली कोंच, थाना कैलिया, नदीगांव और एट के थानेदारों और थाना प्रभारियों की कक्षा लगाई और उन्हें क्राइम कंट्रोल की घुट्टी पिलाते हुये विंदुवार अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस का सबसे पहला काम है अनुशासित ढंग से रह कर अपना काम करना और उम्दा से उम्दा रिजल्ट हासिल करना। उन्होंने कहा कि अपने दिये गये काम के प्रति पूरी तरह से सचेष्ट रहें, ऐसा करके तथा अपराधियों पर पैनी नजर रख कर वे अपराधों पर कारगर ढंग से नियंत्रण रख सकते हैं। उन्होंने बीट, गश्त और पिकेट के महत्व के बारे बताते हुये उन्हें बताया कि किस प्रकार बीट बुक में दर्ज सूचनाओं के माध्यम से वे अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगा सकते हैं। उन्होंने गश्त और पिकेट पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि फरियादी के साथ अश्छा व्यवहार करना और उसकी समस्या का समाधान करना पुलिस का दायित्व ही नहीं धर्म भी है। उन्होंने अगले कुछ दिनों बाद होने बाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर भी फोकस करते हुये कहा कि चुनाव में खास सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि इनके संवेदनशील होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान सीओ कोंच मनोज कुमार गुप्ता, कोतवाल रूद्रकुमार सिंह, दरोगा राजवीर सिंह, उदयपाल सिंह, रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी, दिनेश यादव, राजेन्द्र दुवे, एसओ कैलिया प्रमोदकुमार, एट से एसओ वीरेन्द्रसिंह, घनश्याम यादव एसओ नदीगांव मिथलेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।






Leave a comment