0 बरहल, बिलायां और खकल में लगाई चैपाल
कोंच-उरई। जनता की समस्यायें उनके बीच जाकर सुनने के लिये शासन द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों के अनुपालन में एसडीएम संजयकुमार सिंह ने अपनी शीतकालीन भ्रमण में लगातार तीन गांवों में जाकर चैपालें लगाईं और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुये। जैसी समस्या वैसा उसके निदान का भरोसा भी एसडीएम ने दिया। उन्होंने इन दौरों में पठन पाठन, आंगनबाड़ी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पेंशन, आवास, शौचालय, साफ सफाई तथा पट्टों पर दृष्टि फेंकी जिसमें मिली खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिये।
ग्राम बरहल में लगाई गई चैपाल में स्वास्थ्य उपकेन्द्र बंद होने और किसी के वहां नहीं आने की बड़ी भारी शिकायत मिली जिस पर एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखे जाने की बात कही। उन्होंने अविवादित विरासत पढ कर सुनाई, इसमें कोई विरासत बाकी नहीं है, सभी पट्टेदार अपने पट्टों पर काबिज हैं। सार्वजनिक रूप से आई मरघट की मिट्टी उठाने की शिकायत पर ग्रामीणों को आइंदा ऐसा नहीं करने की हिदायत दे दी गई। गांव के पांच में से दो में पानी नहीं होने के कारण उनके पट्टे नहीं किये जा सके। गांव में एक भी लोहिया व इंदिरा आवास स्वीकृत नहीं हुआ है और न ही इस वित्तीय बर्ष में कोई शौचालय ही स्वीकृत हुआ है। गांव में 9 लोगों को विकलांग, 8 महिलाओं को विधवा, 31 लोगों को समाजवादी पेंशन तथा 38 व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन मिल रही है तथा जिन्हें और जरूरत है उनके आवेदन पूर्ण करवा कर समाज कल्याण विभाग को भेजे जाने के निर्देश दिये गये। 53 हैंडपम्प में छह खराब मिले, बिजली आपूर्ति आठ घंटे मिलने की हामी ग्रामीणों ने भरी, आंगनबाड़ी ठीक ढंग से संचालित होने की तस्दीक भी ग्रामीणों ने की। नलकूप सं. 71 व 74 खराब होने की शिकायत मिली जिन्हें ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
ग्राम खकल में लगाई गई चैपाल में कतिपय लोगों द्वारा खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत के साथ उसे अवमुक्त कराने व पट्टों के निरस्त किये जाने के निर्देश राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को दिये गये। गांव के 24 व्यक्ति आम आदमी बीमा योजना से आच्छादित हैं और अन्य सभी पात्र व्यक्तियों का इस योजना से जोड़े जाने के निर्देश दिये गये। सफाईकर्मी नहीं आने की शिकायत भी गांव वासियों द्वारा की गई। 19 में तीन हैंडपम्प खराब मिले, सभी स्वीकृत आवास एवं शौचालय पूर्ण पाये गये सिवाय एकमात्र लोहिया आवास के जिसमें प्लास्टर नहीं हुआ है। ग्राम बिलायां भी छिटपुट कमियों को अगर नजरंदाज कर दिया जाये तो सब कुछ ठीक ठाक पाया गया। इस दौरान उदय चैधरी, शिवपाल सिंह, कृष्णकुमार, रघुपति सिंह, रमेशचंद्र, जितेन्द्र पांडे, लालजी सिंह गुर्जर, ब्रजभूषण, संतावन सिंह, अशरफ, नजीरखां आदि मौजूद रहे।






Leave a comment